बाइक समाज की एक आवश्यक जरुरत——-नायला खान
नौतनवा मे होन्डा बाइक शोरूम का हुआ भव्य उदघाटन—
नौतनवा । महराजगंज
बुधवार की दोपहर को स्थानीय कस्वे के प्रमुख रोड के गाधी चौक से सटे होन्डा बाइक शोरुम का भव्य उदघाटन नौतनवा नगर की चेयरमैन नायला खान ने शोरुम का फीता काट कर किया । और कहा कि बाइक इस समय हर व्यक्ति के लिए एक आवश्यक जरुरत की समाग्री बन रही है ।
इस मौके पर नगर के पुर्व चेयरमैन गुडडू खान, जगदीश गुप्त ,उमेश त्रिपाठी ,अर्नुन जायसवाल, नित्यानन्द गुप्त , गजेन्द्र त्रिपाठी , प्रहलाद प्रसाद, राजू दूवे,जमाल ,अहमद , धीरेन्द्र सागर , मुन्नू लाल श्रीवास्तव तथा शोरूम के प्रोपराइटर अजीम खान सहित भारी संख्या मे नगर के गणमान्य नगगरिक उस्थित रहे ।