नौतनवां : थाने में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन
यूनिवर्सल कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस के शिविर में पुलिस, मीडिया, तथा व्यापारियों के परिवारों का हुआ निःशुल्क जांच
आई एन न्यूज़ डेस्क नौतनवां । नौतनवां थाने पर यूनिवर्सल कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस के तत्वाधान में एक दिवसीय निःशुल्क बृहद जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस निःशुल्क जाँच शिविर में नौतनवां तहसील के पत्रकारों, पुलिस कर्मियों तथा व्यापारियों के परिवारों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच की गई।
इस जाँच शिविर का उद्घाटन महराजगंज पुलिस उपाधीक्षक आशुतोष शुक्ला ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस उदघाटन के मौके पर नगर पालिका नौतनवां के अध्यक्ष गुड्डु खान, पूर्व अध्यक्ष नायला खान, क्षेत्राधिकारी नौतनवां डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार यादव, थानाध्यक्ष नौतनवां बिहागड सिंह, सोनौली कोतवाली प्रभारी आनंद गुप्ता, सोनौली एसआई रविन्द्र सिंह, एसओ परसा मलिक अनिल सिंह सहित नौतनवां सर्किल के पुलिस कर्मी उपस्थित थे।
इस जाँच शिविर के प्रशासन संयोजक तेज कुमार केसी ने बताया कि शिविर में सामान्य चेकअप के 160, आँख के 110, हड्डी रोग से संबंधित 85, चर्म रोग के 63, महिला रोग के 21, दांत के 76, शुगर के 5, हृदय के 110 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवा वितरित किया गया। तेज कुमार केसी ने निःशुल्क जांच शिविर को सहयोग प्रदान करने के लिए मीडिया एवं पुलिस कर्मियों को धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि ऐसे आयोजन समय समय पर आयोजित होते रहेंगे। शिविर में मुख्यरूप से डा0 बिभा यादव, डा0नीरज जैसवाल, डा0 चंद्र प्रकाश शाह, डा0 मदन ज्ञावाली एवं डा0 अस्वनी दायमा का सहयोग सराहनीय रहा।