भाजपा जुमले बाज पार्टी है–कुंवर कौशल सिंह

भाजपा जुमले बाज पार्टी है--कुंवर कौशल सिंह

भाजपा जुमले बाज पार्टी है--कुंवर कौशल सिंह

आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
समाजवादी पार्टी द्वारा नौतनवा विधानसभा क्षेत्र बेलहिया गांव में जन जागरुकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक कुँवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह ने सपा सरकार के जनकल्याणकारी योजना समाजवादी पेंशन, लेपटॉप, लोहिया आवास, 102,108 एम्बुलेंस, 100 डायल, आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे, कन्या विद्या धन, मेट्रो आदि योजनाओं को गिनाया और यह भी कहा कि भाजपा पार्टी ने जितने वादे किये वह सब जुमला बन का रह गया और अपना एक भी वादा पूरा नही कर सकी ।भाजपा जुमले बाज पार्टी है--कुंवर कौशल सिंह

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय गायक धर्मेंद्र सोलंकी ने बिरहा के माध्यम से सपा-बसपा के गठबंधन की सराहना कर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के विचारों को रखा गया।
सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों की पार्टी है और सभी वर्गों के लोगो को एक साथ लेकर चलती है और गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने की अपील किया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश यादव और संचालन जिला सचिव एवं प्रधान संघ अध्यक्ष नौतनवा राजू दुबे ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव पिछड़ा प्रकोष्ठ रामप्रकाश यादव, युवजन सभा के प्रदेश सचिव विन्द्रेश कनौजिया, विंधानसभा प्रभारी समाजवादी छात्र सभा नौतनवा रविन्द्र उर्फ राजा, प्रधान विक्रम यादव , दीपू यादव, अशोक यादव, पप्पू यादव, बलिराम यादव, पूर्व ब्लॉकप्रमुख राधारमण चौधरी, आशुतोष शुक्ला, अमित यादव , रंजीत यादव, आजाद अहमद ,असलम , शिवम सिंह के साथ सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद थे।

भाजपा जुमले बाज पार्टी है--कुंवर कौशल सिंह

भाजपा जुमले बाज पार्टी है--कुंवर कौशल सिंह

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे