नौतनवां : ट्रैन की चपेट में आने से यात्री का हाथ और पैर कटा
आई एन न्यूज़ डेस्क नौतनवा। नौतनवां रेलवे स्टेशन पर सुबह पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति का हाथ और पैर दोनों काट गया। जिसे जीआरपी ने उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है।
सुबह करीब 7बजे रेलवे स्टेशन नौतनवा से गोरखपुर जाने वाली 55044 पैसेंजर ट्रेन नौतनवां स्टेशन खुली ही थी कि एक व्यक्ति ट्रैन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था कि उसका पैर फिसलने से वह ट्रेन के नीचे आ गया। जिससे उसके हाथ पैर दोनों कट गये। जीआरपी पुलिस चौकी इंचार्ज लोकेश पासवान ने बताया कि घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। । जक्त व्यक्ति की पहचान पन्ने लाल यादव सहजनवां गोरखपुर के रूप में हुई है।