नौतनवां : रैली निकाल कर मतदाताओं को किया जागरूक
आई एन न्यूज़ डेस्क नौतनवा । नौतनवा नगर स्थित राजीव गाँधी पी0जी0 कॉलेज मे राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में मनाये जा रहे युवा सप्ताह के तीसरे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंय सेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। यह रैली कॉलेज से निकाल कर नगर के छपवां चौराहा, स्टेशन चौराहा, मॉर्डन एकडेमी होते हुए वापस कॉलेज मे पाहुची।रैली के दौरान छत्रों के हाथों मे तख्ती बैनर थे जिस पर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्लोगन लिखे हुए थे। साथ ही साथ छात्र मतदाता जागरूकता संबंधित नारे जैसे खाना पीना छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, बनो देश के भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदाता, लोकतन्त्र की है पहचान मत , मतदाता और मतदान। के नारे लगा कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रहे थे। इस कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 जय प्रकाश त्रिपाठी ने किया तथा इस मौके पर डॉ0 नवीन कुमार, रामेश्वर पाण्डेय, रमेश चौधरी, अखिलेश प्रजापति, व्यास कुमार शर्मा, अनूप पाण्डेय, मणि कुमार मिश्रा, श्रीमति अर्चना पाण्डेय एवं श्रीमति अमरावती जैसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।