नौतनवां : अशिवक्ताओं का धरना एडीएम के आश्वासन के बाद समाप्त
आईएन न्यूज़ डेस्क नौतनवां । नौतनवां तहसील परिसर में 2जनवरी से चल रहे अशिवक्ताओं का अनसन आज सत्रहवें दिन एडीएम महराजगंज के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया।
नौतनवां तहसील भ्रष्टाचार के विरोध अधिवक्ता नागेंद्र शुक्ला विगत 2जनवरी से नायब तहसीलदार रवि कुमार के स्थानांतरण एवं तेरह सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे। इस धरने को रेवन्यू बार असोसिएशन के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलो एवं व्यापार मंडल का समर्थन प्राप्त था।
आज धरने के सत्रहवें दिन जिलाधिकारी के निर्देश से एडीएम प्रेम प्रकाश अंजोर के आश्वासन देने पर धरना समाप्त हो गया। एडीएम ने अशिवक्ताओं को उनकी सभी मांगे पूरी करने के लिए 31जनवरी तक का समय मांगा है और कहा कि 31जनवरी के बाद नायब तहसीलदार का स्थानांतरण कर दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद एडीएम ने अधिवक्ता नागेंद्र शुक्ला को जूस पिलाकर धरना समाप्त कराया।