…और मस्जिद के गेट को ही सजा दिया तिरंगे की लाईट से
…और मस्जिद के गेट को ही सजा दिया तिरंगे की लाईट से
( रिजवान खान )
आई एन न्यूज डेस्क मुंबई :
गणतंत्रता दिवस बहुत ही नजदीक आ चुका है । और हमारे भारत देश में गणतंत्रता दिवस की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं । सभी स्कूल सरकारी व प्राइवेट दफ्तर व अन्य सभी स्थानों पर हम सभी भारतीय बिना किसी भेदभाव के एक साथ मिलकर इसे मनाते हैं । तथा देश भक्ति के रंग में सराबोर होते हैं । लेकिन जब यही देशभक्ति हमारे रगों से होते हुऐ हमारे धर्मिक संस्थानों तक आ जाती है तो मानों देशभक्ति का जुनून दोगुना बढ़ जाता है । और हमारे समाज को एक अच्छा संदेश दे जाता है । और ऐसा ही एक नजारा देखा जा सकता है मुंबई में । मुंबई के भायखला रेल्वे स्टेशन के पास वेस्ट में मुख्य सड़क पर ही स्थिति एक विशाल मस्जिद है इस मस्जिद का नाम हिंदुस्तानी मस्जिद है । जो कि इस समय अपने आप में एक चर्चा का विषय बनी हुई है । गणतंत्रता दिवस के मद्देनजर इस मस्जिद के मुख्य द्वार को तिरंगा के खूबसूरत लाइटों से सजाया गया है । जो कि रात में वहां से आने जाने वाले लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है । वैसे तो यह कोई नयी बात नहीं है । गणतंत्रता दिवस और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लगभग तिरंगा हमें ज्यादा तर स्थानों पर देखने को मिल ही जाता है । लेकिन जब यही चीज हमारे धार्मिक स्थानों पर दिखाई देता है तो हमें अपने आप को भारतीय होने का गर्व होता है ।