विधानसभाओं की मतदाता सूची को दुरुस्त करावे—-मंडलायुक्त
विधानसभाओं की मतदाता सूची को दुरुस्त करावे—-मंडलायुक्त
नए मतदाताओं को माह भीतर पहचान पत्र करें वितरित।
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क: मंडलायुक्त अमित कुमार गुप्त ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता पुनरीक्षण से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। सभी विधानसभाओं की मतदाता सूची को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। कहा कि नए मतदाताओं को माह भीतर पहचान पत्र का वितरण सुनिश्चित कराएं।
मंडलायुक्त ने मतदान स्थलों की फार्म छह,सात, आठ व आठ क से संबंधित पत्रावली का अवलोकन किया। बीएलओ रजिस्टर को अपडेट कराने का सुझाव दिया। संवेदनशील, क्रिटिकल व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों के बारे में जानकारी हासिल की। निर्वाचन की समीक्षा के बाद मंडलायुक्त ने डीएम, एडीएम व एसडीएम के न्यायालय से संबंधित मुकदमों की अद्यतन जानकारी ली और लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। निस्तारित मुकदमों के बारे में पूछा। राजस्व अभिलेखागार का निरीक्षण किया और सभी अभिलेखों के उचित रख-रखाव पर जोर दिया। भूलेख अनुभाग व सी¨लग अनुभाग में इधर-उधर फाइलों को देख नाराजगी जताई। संयुक्त कार्यालय में पटल सहायकों की कार्यप्रणाली को देखा और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी इंद्रभूषण वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर सत्यम मिश्र व विभिन्न विभागों के पटल सहायक उपस्थित रहे।