तीन हजार प्रवासी पहुंचे प्रयागराज, कुंभ स्नान करेंगे
आई एन न्यूज वाराणसी ब्यूरो:वाराणसी में 15वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में भाग लेने के बाद करीब तीन हजार प्रवासी भारतीय गंगा, यमुना एवं सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर कुंभ पर्व का पुण्य लेने पहुंचे। नैनी के पास अरैल स्थित टेंट सिटी में करीब 90 बसों में सवार होकर प्रवासी भारतीय यहां पहुंचे तो विदेश राज्य मंत्री जनरल वी. के. सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और रीता बहुगुणा जोशी ने उनका भव्य स्वागत किया। टेंट सिटी के मुख्य द्वार पर विभिन्न राज्यों के लोकनर्तकों ने अपने अपने नृत्यों से उनका स्वागत किया। टेंट सिटी में बड़ संख्या में यज्ञवेदिकायें बनायीं गईं हैं और बड़ संख्या में पंडित हवन पूजन की सामग्री के साथ आये हैं। किसी प्रवासी भारतीय को गंगा पूजन करना हो या संगम पर अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिये अनुष्ठान, पंडित पूरी तैयारी से आये हैं।