सीएम योगी आदित्यनाथ आज एक्वा मेट्रो लाइन का करेंगे उद्घाटन

सीएम योगी आदित्यनाथ आज एक्वा मेट्रो लाइन का करेंगे उद्घाटन

आई एन न्यूज ब्यूरो टीम:जनपदवासियों को आज नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो सहित कई सौगात मिलने जा रही है। नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) की एक्वा लाइन मेट्रो का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन से किया जाएगा। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर मुसाफिर एक्वा लाइन में सफर का आनंद ले सकेंगे।

इस मेट्रो रूट के शुरू होने के साथ नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच की दूरी सिमट जाएगी। इसके अलावा नोएडा प्राधिकरण की 1449.61 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया जाएगा। प्राधिकरण, एनएमआरसी व प्रशासनिक अमले ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए तैयारी पूरी कर ली है। सुरक्षा के लिहाज से पूरे क्षेत्र को सुरक्षा बलों द्वारा कवर लिया गया है।

मेट्रो के संचालन के बाद यह एनसीआर का सबसे लंबा ट्रैक बन जाएगा। 29.7 किलोमीटर लंबे रूट पर कुल 21 मेट्रो स्टेशन हैं। 17 मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक पार्किंग में 200 से 250 वाहन खड़े किए जा सकेंगे। शुरूआत के एक साल इसका संचालन डीएमआरसी द्वारा किया जाएगा।

गणतंत्र दिवस से मुसाफिर मेट्रो में सफर की शुरूआत कर सकेंगे। पहले दिन सुबह 10:30 से शाम पांच बजे तक मेट्रो चलेगी। इसके बाद अगले दिन रविवार को सुबह 8 से रात 10 बजे तक चलेगी। शेष दिन सुबह 6 से रात 10 बजे तक मेट्रो का संचालन किया जाएगा। वहीं, पॉर्किंग सुबह छह से रात 12 बजे तक होगी। पहले चरण में यहां 12 मेट्रो चलाई जाएंगी। इस लाइन पर प्रत्येक 15-15 मिनट पर मेट्रो सेवा मिलती रहेगी।

मुसाफिरों की संख्या को देखते हुए इनके बीच की समय सीमा को कम किया जाएगा। इसके अलावा एक्सप्रेस ट्रेन का समय अभी तय नहीं किया गया है। यहां चलने वाले सभी मेट्रो 4-4 कोच की होंगी, जिसमें एक मेट्रो में 1034 यात्री सफर कर सकेंगे। इसके साथ ही मेट्रो स्टेशनों पर एटीएम बूथों, पीने के पानी,खाने के लिए शॉप इत्यादि की सुविधा रहेंगी। वर्तमान में सेक्टर-51 की डीएमआरसी के सेक्टर-71 मेट्रो स्टेशन से कनेक्टिविटी नहीं होने से मुसाफिरों को थोड़ी निराशा जरूर होगी, लेकिन मार्च तक ब्लू व एक्वा लाइन को एक कारिडोर के जरिए जोड़ दिया जाएगा।

छह परियोजनाओं का होगा लोकार्पण व तीन का होगा शिलान्यास :

नोएडा से दिल्ली जाने के लिए यमुना पर दूसरे पुल के उद्घाटन के साथ पांच अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया जाएगा। इनकी लागत 284.33 करोड़ रुपए है। यमुना नदी पर बने पुल का निर्माण 2014 में शुरू किया गया था। इसका उद्घाटन 2019 में किया जा रहा है। इसके अलावा ट्रैफिक पार्क,शिल्प हॉट का निर्माण 2015 में शुरू किया गया।

वहीं, कमांड कंट्रोल रूम का निर्माण 2014 में शुरू किया गया। इन परियोजना के अलावा शाहदरा ड्रेन के चौड़ीकरण की योजना 2012 में शुरू की गई। वहीं, 1165.28 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। शिलान्यास के बाद इन पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इनमें चिल्ला एलिवेटड परियोजना की शुरुआत करीब 7 साल बाद होगी।

एक नजर में एक्वा मेट्रो एक्वा लाइन :

सीएम योगी आदित्यनाथ आज एक्वा मेट्रो लाइन का करेंगे उद्घाटन

– मेट्रो के ट्रैक की कुल लंबाई 29707 किलोमीटर है।

– कुल 21 मेट्रो स्टेशन होंगे एक्वा लाइन मेट्रो कॉरिडोर पर।

– 15 मेट्रो स्टेशन नोएडा में और 6 मेट्रो स्टेशन ग्रेटर नोएडा में होंगे।

– 92 किमी प्रति घंटा होगी अधिकतम रफ्तार, 35 किमी प्रतिघंटा की औसत रफ्तार पर होगा संचालन।

– 1034 यात्री एक बार में एक ट्रेन में कर सकेंगे सफर, पांच मिनट की फिक्वेंसी पर सेवा उपलब्ध होगी।

– चार कोच की मेट्रो का संचालन होगा शुरूआत में, जरूरत पड़ने पर छह कोच तक किए जा सकते हैं।

– 5503 करोड़ रुपए है इस कॉरिडोर का बजट।

– 5 अगस्त 2015 को शुरू हुआ था इस रूट का सिविल निर्माण कार्य।

– पहले चरण में 11 मेट्रो ट्रेनों का किया जाएगा संचालन।

– 21 स्टेशनों में से 17 स्टेशनों पर की गई है पॉर्किंग की व्यवस्था।

– प्रत्येक स्टेशन पर 200 से 250 वाहनों की होगी क्षमता।

प्राधिकरण की इन परियोजनाओं का किया जाएगा लोकार्पण :

– यमुना नदी पर कालिंदी कुंज के निकट दूसरे पुल का निर्माण 119.95

– सेक्टर-33 में शिल्प हाट एवं बुनकर भवन 72.57

– सेक्टर-108 में ट्रैफिक पार्क का निर्माण 34.71

– सेक्टर-94 में कमांड कंट्रोल रूम का निर्माण 22.35

– शाहदरा ड्रेन पर एमपी-3 पर पुल का चौड़ीकरण 20.00

– मातृ एवं बाल सदन सेक्टर-62 14.75

इन परियोजनाओं का होगा परियोजना शिलान्यास :

– चिल्ला एलिवेटड रोड 650

– डीएससी मार्ग पर एलिवेटड रोड 460

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे