नौतनवा के गांधी चौक पर फहराया गया विशाल ध्वज, बच्चो द्वारा परेड कर दी गई सलामी
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
गणतंत्र दिवस के अवसर पर नौतनवा के गांधी चौक पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने ध्वज को सलामी देकर मार्च किया। शनिवार को नौतनवा नगर पालिका परिषद द्वारा महाराजगंज जनपद के सबसे बड़े ध्वज को नौतनवा के गांधी चौक पर नौतनवा विधायक अमनमणि त्रिपाठी तथा चेयरमैन नौतनवा गुड्डू खान द्वारा ध्वजा रोहण किया गया।
इस मौके पर विभिन्न विद्यालय के बच्चे तथा एनसीसी के छात्र और सशस्त्र एसएसबी के जवान उपस्थित होकर प्रेड करते हुए ध्वज को सलामी दिया इस दौरान गांधी चौक का नजारा बदल गया था। विभिन्न विधालयो के छात्र छात्ताओ ने झाकी भी निकाला। झाकी में नगर के विकास की झलकियां भी देखने को मिली चाहे वह स्वच्छता अभियान से जुड़ा मामला हो या फिर नौतनवा नगर का घंटाघर।कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए वसीम खान बंटी पांडे खुर्शीद आलम बृजेश मणि त्रिपाठी चंदन चौधरी शाहनवाज खान राजेन्द्र जायसवाल नगर पालिका परिषद के अधिकारी विरेंद्र कुमार राव सहित नगर के तमाम गणमान्य नागरिक सभासद उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजा व्याड ने किया।