सोनौली व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल आज भैरहवा उद्योग वाणिज्य संघ से करेगा मुलाकात
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली :आज व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मिलेगा नेपाल के भैरहवां उद्योग वाणिज्य संघ के पदाधिकारियों से मिलकर सोनौली बाजार के बन्दी के पर चर्चा करेगा।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सोनौली अध्यक्ष नगर अजय उर्फ बबलू सिंह के नेतृत्व में आज व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भैरहवा उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष से मिलकर उन्हें पत्र सौंप कर और अनुरोध करेगें की सोनौली बाजार रविवार को साप्ताहिक बंदी के रूप में बंद रहेगा। उद्योग वाणिज्य संघ से अपील करेगें की वह अपने स्तर से अपने व्यापारियों के माध्यम से सोनौली बाजार में आने वाले ग्राहकों, व्यापारियों को अवगत करावे कि रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। जिससे कि व्यापारी या नेपाल का आम नागरिक रविवार को सोनौली बाजार में आकर परेशान ना हो।
उक्त आशय की जानकारी उद्योग व्यापार प्रतिनिधि के अध्यक्ष बबलु सिंह दी है।