सोनौली में नाली हेतू अबैध निर्माण हटाने के लिए एसडीयम ने दिया निर्देश

सोनौली में नाली हेतू अबैध निर्माण हटाने के लिए एसडीयम ने दिया निर्देश


आई एन न्यूज सोनौली डेस्क /महराजगंज
एनएच द्वारा सोनौली में सड़क चौड़ीकरण के क्रम में पीएनसी द्वारा नाली निर्माण मे किये जा रहे भेदभाव को लेकर उपजे बिवाद पर उपजिलाधिकारी नौतनवा ने बिराम लगा दिया। और मध्य सड़क से 10 मीटर तक निर्माण हटाने का निर्देश दिया और कहा कि सभी अपना अपना अबैध निर्माण मकान हटा ले । साथ ही आधा दर्जन दुकान मकान का सीमांकन करा कर निर्माण हटाने का निर्देश दिया है ।
गुरुवार को सोनौली कस्बे में उपजिलाधिकारी नौतनवा आलोक कुमार दल बल के साथ पहुँचकर नाली निर्माण को देखा और पीसनी को फटकार भी लगाया ।
सडक की भूमि पर करीब आधा दर्जन लोगो ने कब्जा जमाये रखा और पीएनसी के ठेकेदारो से साठ गाठ कर त्रियमो की अनदेखी कर अपने दुकानो के सामने नाली निमार्ण करा लेना चाहते थे किन्तु स्थानीय लोगो के किरोध के कारण एक पखवारे से निभार्ण रुका रहा ।
उक्त मामले को एसडीएम नौतनवा ने गम्भीता से लेते हुए मौके पर पहुंचे और नाली हो रहे निमार्ण के स्थान को देखा और अतिक्रमण किये व्यापारियों को दो दिन का समय देते हुए । अबैध निर्माण हट लेने का निर्देश दिया और
कहा कि दो दिन में निर्माण नही हटा तो प्रशसन स्वय हटा देगी । उक्त आदेश के बाद पीएनसी के कर्मचारियों द्वारा 10 मीटर पर सीमांकन किया गया ।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी नौतनवा अलोक कुमार ,कोतवाल सोनौली टी.पी श्रीवास्तवा,चौकी प्रभारी राज प्रकाश सिंह,व्यापारी नेता विजय रौनियार,अनुराग मणि त्रिपाठी, महेन्द्र जायसवाल प्रेम मद्देशिया सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे