Nepalभैरहवां; विश्व कैंसर दिवस : भैरहवां के यूसीएमएस में निःशुल्क कैंसर जाँच शिविर आरम्भ
आईएन न्यूज़ नौतनवां डेस्क। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर नेपाल के भैरहवां में स्थित यूनिवर्सल कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज में एक माह का निःशुल्क कैंसर जांच शिविर कैंसर दिवस के मूल नारे “IAM AND I WILL” के साथ शुरू हुआ।
इस निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का शुभारंभ कैंसर जागरूकता रैली के साथ शुरू हुआ। रैली बुद्ध चौक से निकल कर विद्रोही चौक होते हुए देवकोटा चौक पर पहुचने पर एक सभा का आयोजन किया गया। इस रैली में रूपनदेही क्षेत्र के विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं मेडिकल छात्र तथा कर्मचारीयों के साथ पुलिस कर्मी एवं पत्रकार सामिल हुए। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ नेपाल के प्रदेश नं0 5 की सहायक सिडियो कल्पना घिमिरे ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कैंसर से बचने के लिए लोगो को जागरूक होने की जरुरत है तथा धूम्रपान तथा मदिरापान को छोड़ने से ही हम इस खतरनाक बीमारी से बच सकते है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल आनंद कुमार ने सिडियो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया। मेडिकल कॉलेज के प्रशासन संयोजक तेज कुमार के सी बताया कि यह निःशुल्क कैंसर जांच शिविर मेडिकल कॉलेज में आज से एक महीने तक चलेगा। जिसमे इस क्षेत्र के कैंसर रोगियों को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन मेडिकल कॉलेज के जनसंपर्क अधिकारी सुशील गुरुंग ने किया।