यूपी में बजट सत्र के दौरान वेल में बेहोश हुआ सपा विधायक,ब्रेन हैमरेज से हालत गंभीर

यूपी में बजट सत्र के दौरान वेल में बेहोश हुआ सपा विधायक,ब्रेन हैमरेज से हालत गंभीर

यूपी में बजट सत्र के दौरान वेल में बेहोश हुआ सपा विधायक,ब्रेन हैमरेज से हालत गंभीर

आई एन न्यूज लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन जहाँ विपक्ष सरकार पर पूरी तरह से हावी दिखा वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी सपा के विधायक सुभाष पासी नारेबाजी करते हुए मस्तिष्क आघात से वेल में गिर कर बेहोश हो गए. गाज़ीपुर से सपा विधायक को तुरंत पास के श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया. जहाँ डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ है और उनकी हालत गंभीर हो गई.

विधायक की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत केजीएमयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.

इससे पहले सदन की संयुक्त सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. योगी आदित्यनाथ से विपक्ष के इस रवैये को अलोकतांत्रिक व अमर्यादित बताया वहीं विपक्ष के प्रमुख नेता रामगोविंद चौधरी ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी सभी को अपने जैसा ही समझती है ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे