कल बरेली की सड़कों पर उतरेंगे प्रसपा के हजारों कार्यकर्ता ,डीएम बरेली को सौपेंगे राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन पत्र
आई एन न्यूज बरेली ब्यूरो : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव द्वारा निर्देशित 6 फरवरी के जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन के क्रम में कल बरेली में प्रसपा के कार्यकर्ता डीएम बरेली को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपेंगे ।
इस संदर्भ में आज बरेली जिले के प्रभारी और प्रदेश महासचिव मोहम्मद शाहिद ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि कल उत्तर प्रदेश सरकार की अराजक नीतियों के विरुद्ध, राज्य की बदहाल कानून व्यवस्था के विरुद्ध, केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सीबीआई के दरुपयोग के मामले पर, मोदी सरकार द्वारा दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने वादे के मुकर जाने के विरुद्ध व अन्य कई मुद्दों पर प्रसपा के कार्यकर्ता कल 6 फरवरी को बरेली की सड़कों पर उतरेंगे।
उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शन में प्रसपा के हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे। हमारा यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण होगा और हम बरेली जिला मुख्यालय पर डीएम बरेली से मुलाकात कर उनको राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन पत्र सौंपेंगे।
प्रेस कांफ्रेंस में बरेली जिले के सह प्रभारी और पार्टी के प्रदेश सचिव धनंजय शर्मा, जिला अध्यक्ष बरेली मलखान सिंह यादव, महानगर अध्यक्ष डॉ मोहम्मद ख़ालिद सहित पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।