भैरहवां: एक दिवसीय निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर

भैरहवां: एक दिवसीय निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर

आई एन न्यूज़ नौतनवां डेस्क : नेपाल में रूपनदेही जिले के रोहिणी गाँव पालिका के वार्ड नं0 4 में यूनिवर्सल मेडिकल कॉलेज भैरहवां के तरफ से आज एक दिवसीय निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर के मुख्य रूप से वार्ड नं0 4 के वार्डध्यक्ष तारानाथ यादव, प्रमुख अतिथि रोहिणी गांव पालिका अध्यक्ष एवं युवा समाजसेवी सनोज कुमार यादव, विशिष्ट अतिथि शिवकांत हरिजन, वार्ड नं0 3 के वार्डध्यक्ष वीरबहादुर, राज कुमार मिश्रा आदि लोग मौजूद थे।
इस शिविर में 180 लोगों के दांत का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवा वितरित की गई। इस शिविर का आयोजन प्रशासन संयोजक तेज कुमार के सी के कुशल निर्देशन में हुआ तथा कार्यक्रम का संचालन मेडिकल कॉलेज के फिल्ड कोऑर्डिनेटर इंद्रजीत कुमार राय ने किया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे