बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी,अब जल्द मिलेंगे 13000 रुपए

इंडो नेपाल न्यूज नई दिल्ली ब्यूरो। बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें 13 हजार रुपए भत्ता देने पर विचार किया जाएगा। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना, मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने युवा स्वाभिमान नाम से एक नई योजना की शुरुआत की है।
इस योजना के तहत मध्य प्रदेश के युवाओं को 100 दिनों का रोजगार दिया जाएगा। इसके एवज में सरकार 13 हजार रुपए का भत्ता दिया जाएगा।
मध्य प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह के मुताबिक, युवा स्वाभिमान योजना के तहत प्रदेश के युवाओं को सालभर में 100 दिन का रोजगार दिया जाएगा। इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को मिलने वाली पेंशन को दोगुना कर दिया है।
नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह के मुताबिक, 21 से 30 साल के शहरी युवाओं को इस योजना का लाभ आसानी से मिल सकेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए युवाओं का पंजीकरण 10 फरवरी से शुरू हो जाएगा।