प्रधानमंत्री के रैली उत्साह पर बारिश भी न डाल पायी पानी ——–
प्रधानमंत्री का रैली उत्साह, वारिष भी न डाल पायी पानी ——–
गोरखपुर /महानगर
पीएम रैली के उत्साह परभी न डाल पाई पानी, तैयारियां जोरों पर गोरखपुर- पीएम नरेन्द्र मोदी की 22 जुलाई को महानगर में होने वाली रैली के उत्साह पर पिछले तीन दिन से हो. रही बारिश का कोई असर नहीं पड़ा है। फर्टिलाइजर मैदान से लेकर सारे शहर में रैली की तैयारियां जोरों पर हैं। भाजपा और हिन्दूवादी संगठनों ने इसे एतिहासिक बनाने में पूरी ताकत झोंक दी है। पीएम एम्स और नए फर्टिलाइजर कारखाने के शिलान्यास और ब्रह्मलीन गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ की मूर्ति की स्थापना के लिए 22 को गोरखपुर आ रहे हैं। आज तैयार हो जाएगा मंच, मैदान में पांच लाख लोगों को जुटाने का दावा
बारिश की वजह से रैली के लिए चुने गए फर्टिलाइजर मैदान में रोज पानी भर जा रहा है (प्रखर अग्रवाल}