बदमाशों के हौसले बुलंद, पेट्रोल पंप कर्मियों की आंखों में मिर्च डालकर लुटे लाखों रुपये
आई एन न्यूज हापुड़ ब्यूरो:हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी एरिया स्थित एस्सआर कंपनी के पेट्रोल पंप के मैनेजर और सुपरवाइजर से तमंचों के बल पर 3 बदमाशों ने 14 लाख रुपए लूट लिए। बदमाशों का विरोध करने पर एक ग्रामीण को बट मारकर घायल कर दिया।
पुलिस ने बताया कि थाना धौलाना क्षेत्र स्थित इस पेट्रोल पंप का मैनेजर राजकुमार शर्मा और सुपरवाइजर धर्मेंद्र निवासी दोपहर को 14 लाख रुपए लेकर स्कूटी से सिंडिकेट बैंक जा रहे थे। उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप से 500 मीटर दूर शेखपुर खिचरा गांव के पास मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए बदमाशों ने ओवरटेक कर दोनों को रोक लिया और उनकी आंखों पर मिर्च स्प्रे छिड़क दिया। आंखों में मिर्च लगते ही दोनों गिर पड़े। एक बदमाश ने रूपयों से भरा बैग छीन लिया।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान पास में ही एक दुकान पर खड़े ग्रामीण वली मोहम्मद ने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाश ने तमंचे की बट से घायल कर दिया और हवाई फायरिंग कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी राम मोहन सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बदमाशों को पकड़ने के निर्दश दिए। मामले की जांच की जा रही है।