प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में शामिल विजेता बच्चे हुए सम्मानित तो खिल उठे चेहरे
इंडो नेपाल न्यूज गोरखपुर ब्यूरो :: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा प्रतिभा खोज परीक्षा 2019 का पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम गोरखपुर विश्वविद्यालय के संवाद भवन सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनीष ओझा एवं कार्यक्रम संचालन महानगर अध्यक्ष अंशुमान पाठक ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष शिवाकांत सिंह ने आए सभी छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं के हाथ में देश का भविष्य है। इन्हें सही मार्ग दर्शन एवं सुविधा मिले तो निश्चित रूप से विकसित राष्ट्र एवं स्वस्थ समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
विशिष्ट अतिथि दुर्गेश चौरसिया ने कहा कि एसआर ग्रुप आने वाले समय में छात्र हित के मुद्दे पर एनएसयूआई के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। आभार ज्ञापन करते हुए महानगर अध्यक्ष अंशुमान पाठक ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य छात्रों से प्रतियोगी परीक्षा का भय समाप्त करना है।
कार्यक्रम के संयोजक गौरव वर्मा ने कहा कि कुल 250 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कालनजय राम त्रिपाठी ने कहा कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक कार्यक्रम साबित हुआ है।
अरविंद पाण्डेय एवं मनीष ओझा जिलाध्यक्ष एनएसयूआई ने कार्यक्रम का समापन करते हुए कहा कि एनएसयूआई गोरखपुर द्वारा प्रत्येक छह माह में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामेश्वर पांडे कुलदीप तिवारी, शिवम चौधरी, अरविंद पांडे, बृजेश कुमार, अरविंद पासवान, अंकित पांडे, अभय शाही, सुंदरम राय, केतन तिवारी, अभिजीत यादव, अभिषेक वर्मा, आशीर्वाद यादव, रजनीश आदि लोग उपस्थित रहे।