सोनौली बार्डर पर नशीले दवाओ का भंडारण बरामद ,दो नेपाली समेत तीन गिरफ्तार,जेल

सोनौली बार्डर पर नशीले दवाओ का भंडारण बरामद ,दो नेपाली समेत तीन गिरफ्तार,जेल

सोनौली पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी।
सोनौली कार्यालय/ महराजगंज
भारत नेपाल के सोनौली बार्डर पर स्थित एक घर में पुलिस ने छापेमारी कर नशीले दवा का भंडारण बरामद किया और दो नेपाली समेत तीन युवको को गिरफ्तार कर लिया है।
गुरुवार की दोपहर को सोनौली कोतवाल आनंद गुप्ता चौकी प्रभारी सोनौली विनोद कुमार राय एसआई रविन्द्र सिंह के साथ सोनौली कस्वे के वार्ड नंबर 10 जानकी नगर में स्थित एक घर में छापा मारी कर भारी मात्रा में नशीले दवा का इंजेक्सन और टेबलेट का जखीरा बरामद किया और संचालक समेत दो नेपाली कैरियरो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गये युवको ने अपना नाम मिथुन सुनार वार्ड न०7 भैरहवां नेपाल ,मोहमद रफीक धर्मपुर अलीगठवा नेपाल जब कि तीसरा संचालक समशेर पुत्त कमरूजहां निवासी जानकी सोनौली बताया है।
इस सबंध में सोनौली कोतवाल आनन्द गुप्ता ने बताया कि तीन नशे के सौदागरो को गिरफ्तार एक कमरे से बड़ी संख्या में नशे का सुई टेबलेर बरामद कर तीनो के मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही किया जा रहा है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे