बृजमनगंज:प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक निलंबित
इंडोनेपाल न्यूज महराजगंज डेस्क : कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करने का मामला प्रकाश में आया है । उत्तर प्रदेश के जिला महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गोपाल पुर के प्रधानाध्यापक रमेश सिंह को अपने कार्य काल के दौरान भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया है । जिसके कारण कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज के द्वारा प्रधानाध्यापक रमेश सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिये हैं । रमेश सिंह पर आरोप है कि उन्होंने ( दो लाख चौवालिस हजार चार सौ रुपए ) जो कि मरम्मत कार्य पर खर्च करने के लिए आये थे उन पैसों का दस्तावेज में हेराफेरी करके गबन कर लिया गया है । जब इस मामले की जांच खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजमनगंज से कराया गयी तो भ्रष्टाचार के आरोप सही पाये गये । रमेश सिंह को निलंबन अवधि में जीवन निर्वाहन भत्ता नियमानुसार मिलता रहेगा । इस मामले में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जिस तरह से कार्यवाही की गयी है वह काबिले तारीफ है । इससे भ्रष्ट शिक्षकों और भ्रष्ट अधिकारीयों की बेचैनी बढ़ गयी है । ( महराजगंज उत्तर प्रदेश )