पुलवामा में महराजगंज का लाल हुआ शहीद,गांव में छाया मातम,पाकिस्तान के विरोध में लगे नारे।
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में महराजगंज का लाल भी शहीद हुआ है। हरपुर गांव के रहने वाले पंकज त्रिपाठी ने चार दिन पहले ही ड्यूटी ज्वाइन किये थे। उनकी शहादत की खबर आते ही पूरे इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया है। लोगों में इस अमानवीय घटना को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है। पाकिस्तान के विरोध में लोगों ने नारेबाजी भी की और सरकार से मांग किया कि शहीदों के सम्मान में सरकार कड़ा कदम उठाए। पंकज त्रिपाठी गुरुवार को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए ।
बताया जा रहा है कि शहीद जवान रविवार को ही कश्मीर के लिए रवाना हुआ था । लेकिन परिवार वालों को क्या पता था कि उनका भाई, बेटा, पति और पिता अब लौटकर वापस नहीं आएगा । पति की शहादत की खबर सुनते ही पत्नी बदहवास हो गई है । मां के आंसू रोके नहीं रुक रही । शहीद जवान का एक बेटा भी हैं ।
वही शहीद की पत्नी आतंकियों पर ठोस कार्रवाई कार्रवाई की मांग कर रही हैं । गांव में मातम का माहौल है, पाकिस्तान के प्रति लोगों में आक्रोश है।