नौतनवा और सोनौली में फूका गया आतंकियो का पुतला, पाकिस्तान के विरोध में लगे नारे।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
बृहस्पतिवार को पुलवामा में जवानों के काफिले पर हुए आतंकी हमले में शहीद होने वाले भारत के वीर सपूतो की याद किया गया। गुड्डू खान अध्यक्ष न0पा0प0 नौतनवा के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में उनके अवास से नगर वासी नगर की सड़कों पर उतरकर पाकिस्तान के प्रति अपना जबरजस्त विरोध प्रदर्शन किया ।और एक जुलूश के रुप में सरदार शहीद भगत सिंह चौक होते हुए गांधी चौक पहुचा और वहां पर आतंकवादी मौलाना मसूद अजहर का पुतला फ़ूककर अपना विरोध प्रदर्शन किया और बीर शहीदो को नमन करते हुए उन्हे श्रद्वाजलि दी।
इस विरोध प्रदर्शन में बन्टी पाण्डेय, शाहनवाज खान,राजेश ब्वाएड,किसमती देवी,राजेन्द्र जाय0, व्रिजेश मणि,धीरेन्द्र सागर,रामनारायण गौतम,रोहित चौहान, प्रमोद पाठक, संजय मौर्या,गौतम कुशवाहा,अशोक कुमार,राजू अग्रहरि, बबलू लारी, अनुज राय,राहिल अख्तर,गुड्डू अन्सारी,विवेक शुक्ला, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
इस क्रम में सोनौली के व्यापारियो ने रामजानकी चौक से कैडिल जुलूश के साथ भारत नेपाल के सोनौली बार्डर तक पहुंचे और वहा कैडिल जलाकर शहीदो को श्रद्वाजलि दी। और पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाते हुए आतंकवादियो का पुतला फूका ।
पुतला फूकने वालो में मुख्य रूप से प्रताप मद्धेशिया ,रूपेश अग्रवाल, कृष्णमुरारी ,अशुतोष त्रिपाठी,सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।