अयोध्या से चुराया गया सोना नेपाल में बरामद,दो हिरासत में

अयोध्या से चुराया गया सोना नेपाल में बरामद,दो हिरासत में

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:: नेपाल के कंचनपुर में गुरुवार की शाम व शुक्रवार की दोपहर में दो अलग-अलग स्थानों से 23 किलोग्राम सोना बरामद हुआ। यह बरामदगी नेपाल की सीबीआई ने छ़ापेमारी के दौरान की है।
नेपाली प्रशासन के अनुसार, बरामद सोना उत्तर प्रदेश के अयोध्या के एक होटल से लेकर भागा गया है, जो नई दिल्ली के एक व्यक्ति का बताया जा रहा है। मामले में नेपाल के कैलाली में तैनात पुलिस कर्मी सूरज तिरुवा व उसके भाई लक्ष्मण तिरुवा को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में सामने आया कि लक्ष्मण तिरुआ भारत के नई दिल्ली में एक व्यक्ति की गाड़ी चलाता था। चार माह पूर्व वह दिल्ली के व्यक्ति के साथ म्यांमार गया। जहां से म्यांमार के कुछ अन्य लोगों के साथ दिल्ली वापस आया। उसे पता चल गया था कि वाहन में भारी मात्रा में सोना रखा है। जब वह अयोध्या पहुंचा तो म्यांमार व दिल्ली के लोग एक होटल में रुक गए और शराब पीने लगे। इसी दौरान चालक लक्ष्मण के मन में लालच आ गई और अपने नेपाल के पुलिस कर्मी भाई को पूरी बात बताई। दूरभाष पर ही दोनों भाइयों ने सोना लेकर भागने का प्लान बना लिया। मौका देख सोना से भरी गाड़ी लेकर चालक लक्ष्मण भाग निकला। उसका पुलिस कर्मी भाई योजनानुसार सोनौली बार्डर पर आ गया। पुलिस कर्मी होने के कारण नेपाल में उसके गाड़ी की कहीं जांच नहीं हुई और वह सोना लेकर अपने घर कैलाली पहुंच गया। सोना को कंचनपुर व कैलाली के एक रिहायशी मकान में रखा गया था। दोनों भाई जब नेपाल के कई बाजारों में सोना का मूल्य पूछकर बेचने का सौदा करने लगे। तो किसी ने इस बात की सूचना नेपाली केंद्रीय अनुसंधान ब्यूरो को दे दी, जिस पर दोनों भाइयों की विभागीय रेकी शुरु हुई और अंतत: मामला पुष्ट होने पर उन्हें सोना समेत दबोच लिया गया। नेपाल सीबीआई के एसपी सुदीप गिरी का कहना है कि 23 किलोग्राम सोना के साथ एक नेपाली प्रहरी व उसके भाई को हिरासत में लिया गया है। प्राथमिक जांच में सोना भारतीय नागरिक की होने की बात सामने आई है। जिसे भारत के अयोध्या से लेकर भागा गया है। मामले में भारतीय प्रशासन से भी संपर्क साधा जा रहा है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे