फरेंदा: शहीद पंकज त्रिपाठी को अंतिम विदाई देने उनके गांव पर उमड़ा जनसैलाब।
आई एन न्यूज फरेंदा डेस्क:
पुलवामा में शहीद हुए पंकज त्रिपाठी का पार्थिव शरीर आज शनिवार को उनके पैतृक गांव हरपुर के बेलहिया टोला पहुंचा। फूल मालाओं से सजी डीसीएम में सीआरपीएफ के जवान और अधिकारी उनके शव को लेकर पहुँचे है। गाव में पार्थिव शरीर के पहुंचते ही कुहराम मच गया। सबकी आँखे नम हो गयी। उनके शव को राष्टीय सम्मान के साथ शहीद पंकज त्रिपाठी को अंतिम विदाई दी जा रही है।
शहीद पंकज त्रिपाठी को अंतिम विदाई देने के लिए उनके घर केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला पहुँच कर उन्हें अंतिम विदाई दिया।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि हम जल्द ही इस कायराना हमले का जबाब देगें, पाकिस्तान से व्यापारिक सम्बन्ध ख़त्म कर दिए गए है ।