समपार बंद के विरोध मे ग्रामीणों का रेलवे ट्रेक पर धरना
आई एन न्यूज सिद्वार्थनगर डेस्क: परसा रेलवे स्टेशन के निकट बढ़नी रूट पर रेलसमपार के बंद करने के विरोध में शनिवार को आसपास के प्रभावित गांवों के करीब सैकडों ग्रामीणों ने रेलवे ट्रेक पर धरना देकर गोरखपुर-बढ़नी पैसेंजर के आवागमन को बाधित किया.धरनारत ग्रामीणों की मांग है कि रेल प्रशासन इस समपार से आवागमन पूर्व की भांति जारी रखे.रेल प्रशासन ने यदि हठवादी रवैया नहीं छोड़ा तो और बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
बता दें कि रेल महकमा दुर्घटना रोकने के लिए अमने मानव रहित समपार को बंद कर लोगों के आवागमन हेतु अंडरब्रिज की सुविधा के साथ लिंक रोड की सुविधा उपलब्ध करा रहा है. लेकिन परसा स्टेशन के निकट बढ़नी रूट पर जिस समपार को बंद कीया जा रहा वहां न तो कोई लिंक रोड है और न ही अंडरब्रिज. साथ ही रेल लाइन के दोनों तरफ सैकड़ो एकड़ खेत इस पार और उस पार के गांवों की है. इस समपार के बंद हो जाने से किसानों की खेती प्रभावित होगी.अपने खेत तक पंहुचने के लिए उन्हें दो चार किमी की दूरी तय करनी होगी.सिसवा गांव के मो अब्बास ने बताया कि उनके गांव की करीब पांच सौ वीघे की खेती प्रभावित होगी.इसी तरह राम हेत कृष्ण कुमार नरेंद्र मुमताज आदि लोगों ने भी अपने अपने गाँव की खेती प्रभावित होने की बात कही.
धरने का नेतृत्व कर रहे हियुवा के नेता तथा जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह ने कहा कि इस समपार को खोलवाने के लिए सांसद जगदंबिका पाल से लेकर रेल राज्य मंत्री तक से गुहार लगाई गई है. सभी ने आश्वासन दिया है लेकिन रेलप्रशासन इसे बंद करने मे जल्द बाजी दिखा रहा है. उन्होंने कहा कि हम समपार के खुलने तक क्रमवार आंदोलन जारी रखेंगे. वहीं मंडल रेल प्रबंधक के पीआरओ आलोक कुमार का कहना है कि रेल महकमे के उच्च प्रशासन के निर्णय पर मानव रहित समपार बंद किए जा रहे है.