Nautanwa:आज धूमधाम से मानाया जा रहा श्री श्याम शक्ति धाम मंदिर का प्रथम मूर्ति स्थापना दिवस

Nautanwa:आज धूमधाम से मानाया जा रहा श्री श्याम शक्ति धाम मंदिर का प्रथम मूर्ति स्थापना दिवस

Nautanwa:आज धूमधाम से मानाया जा रहा श्री श्याम शक्ति धाम मंदिर का प्रथम मूर्ति स्थापना दिवस।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: नौतनवा कस्बे में स्थित श्याम शक्ति धाम मंदिर का प्रथम मूर्ति स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से आज मनाया जा रहा है ।
रविवार की सुबह नौतनवा कस्बे के गांधी चौक पर स्थित श्री श्याम मंदिर में विराजमान माता राणीसती, प्रभु श्री खाटू श्याम व पवन पुत्र हनुमान जी की मनमोहक मूर्ति अनायास ही भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करती है इस मन्दिर की स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने पर आज नगर के ठाकुर मन्दिर से मारवाड़ी समाज मंदिर परिसर से शोभायात्रा के रूप में गेरुआ कलर में झंडा लेकर महिला पुरुष बच्चे सभी भक्ति संगीत पर नृत्य करते हुए मुख्य मार्ग से होकर श्याम शिक्त धाम मंदिर में पहुंचकर शोभायात्रा का समापन हुआ। इस शोभा यात्ता सभी धर्म व सम्प्रदाय के लोगो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। जब कि
शोभायात्रा के स्वागत में कई स्थानों पर स्वागत द्वार बनाया गया था। नगर के कई चौराहों पर चेयरमैन नौतनवा गुड्डू खान ने शक्ति धाम भक्तों के स्वागत के लिए बैनर पोस्टर लगा रखे थे। शोभा यात्रा की शोभा बढाने के लिए नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसाई एवं समाजसेवी नंदलाल जायसवाल, व्यापारी नेता जितेंद्र जयसवाल, सीताराम अग्रहरी, बन्टी पाण्डेय, शाहनवाज खान, राजेश ब्वाएड, खुर्शेद आलम, राजेन्द्र जाय0, प्रमोद पाठक,मनोज राना,राज कुमार गौड़,दुर्गा प्रसाद, व्रिजेश मणि,अनुज राय, धीरेन्द्र सागर,पवन वेरिवाला,कृष्णा वेरिवाला,मनीष वेरिवाला,अनिल अग्रवाल,गौतम जोशी, पप्पू जोशी, जतिन वेरिवाला, के0यल0 अग्रवाल, प्रमोद चंचल, सहित
नगर के तमाम गणमान्य नागरिक सरीक रहे।
बता दे की शोभा यात्रा में चेयरमैन नौतनवा गुड्डू खान उपस्थित नही हो पाये उनकी अनुपस्थिति में उनके दायित्वो को शाहनवाज खान सभासद वार्ड नं0 23 लोहिया नगर ने बाखूबी निर्वहन किया और शोभायात्रा के साथ शामिल रहकर श्याम मन्दिर प्रांगड़ में स्टाल लगाकर श्याम प्रेमियों को प्रसाद वितरित किया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे