शहीद पंकज त्रिपाठी के घर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
शहीद पंकज त्रिपाठी के घर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क: पुलवामा हमले में शहीद हुए महराजगंज के लाल पंकज त्रिपाठी के पैतृक निवास आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंच गये हैं।
शहीद पंकज त्रिपाठी को मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने श्रद्धासुमन अर्पित किये। बता दें शहीद पंकज त्रिपाठी महराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के हरपुर बेलहिया के रहने वाले थे बीते गुरुवार को पुलवामा हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए जिसमें यूपी के 12 जवान शामिल थे।
मुख्यमंत्री आज पंकज के परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे। शहीद के परिजनों से मिले उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत मेंं कहा कि सेना के जवानों के शौर्य और पराक्रम स्मरणीय है। पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है। हम सबको विश्वास करना चाहिए कि जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है । दुश्मन कहीं भी छिपा होगा कैसे भी होगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।