सोनौली नगर पंचायत कार्यालय में हुई शोक सभा, सभासद को पृतशोक
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
नगर पंचायत सोनौली के सभासद वकील अहमद के पिता जैनुल्लाह उम्र 85 वर्ष की आज सोमवार तड़के उनके सोनौली स्थित आवास पर स्वर्गवास हो गया। उनके स्वर्गवास होने की खबर आम होते ही पूर्व विधायक नौत्रवा मुन्ना सिंह सहित तमाम शुभचितंको का उनके आवास पर ताता लग गया। लोगो ने इस दुख की घड़ी में उन्हे ढाढस बधाया।
इस क्रम में नगर पंचायत सोनौली के सभासदों द्वारा नगर पंचायत कार्यालय पर एक शोक सभा आयोजित किया गया। शोक सभा में सभासदों ने 2 मिनट का मौन रखकर स्वर्गी जैनुल्लाह की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। इसके पूर्व सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष प्रतिनिधि
नगर पंचायत सोनौली ने दूरभाष पर शोक प्रकट करते हुए सभासद को सांत्वना दी।
इस मौके पर सभासद पप्पू खान निजामुद्दीन खान प्रेम यादव विनोद कुमार, सुरेंद्र विश्वकर्मा, करम हुसैन, सुजीत चौधरी, ताहिर सिद्धकी, इरशाद खान, बब्लू गुप्ता, सचिन त्रिपाठी,बेचन प्रसाद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।