भारत ही नहीं नेपाल मे भी अमर शहीदों को कैडिल जलाकर दी गयी श्रद्धाँजली ।
आई एन न्यूज़ भैरहवा/ रूपंदेही नेपाल
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल मे भी पुलवामा के अमर शहीदों को दी श्रद्धाँजली दी जा रही है। आतंकी हमले में शहीद हुए जवानो को नेपाल रुपन्देही जिले के धकधई मे श्रध्दाँजली दी गयी। इसके पहले एक जुलूश निकाल कर धकधई के लोगो ने 47 वीर शहीद जवानो को कैडिल जलाकर श्रध्दाँजली ।
शोक एवं श्रध्दाँजली सभा को संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के युवा नेता विद्या यादव, राष्ट्रीय विधार्थी संघ रुपन्देही जिला अध्यक्ष चन्दन तिवारी शोक प्रकट करते हुए घटना को कायराना पूर्ण हरकत बताया।
शोक एवं श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या मे लोग एकत्रित रहे।