सोनौली बार्डर: नौतनवा और सोनौली में छात्रो ने निकाले रैली, युवाओ ने फूंका पुतला,व्यापारीयो ने दी श्रद्धांजलि।

सोनौली बार्डर: नौतनवा और सोनौली में छात्रो ने निकाले रैली, युवाओ ने फूंका पुतला,व्यापारीयो ने दी श्रद्धांजलि।

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
जम्मू काश्मीर के पुलवामा के आंतकी हमले का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज सोमवार को नौतनवा और सोनौली कस्बे में छात्रों ने रैली निकाली तो युवाओं ने पुतला फूंक कर आक्रोश प्रकट किया ।
नौतनवा के होली क्रॉस स्कूल के बच्चों ने विद्यालय परिसर से विभिन्न नामों से लिखे तथ्यों को हाथ में लेकर मुख्य मार्ग पर आ गए और नारेबाजी करते हुए गांधी चौक पहुंचे।
जबकि सोनौली में सुभाष चंद्र बोस तथा तथा सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के बच्चे विभिन्न नारों से लिखे तथ्यों को हाथ में लेकर भारत नेपाल सीमा के राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैली निकालकर भ्रमण किया और नारेबाजी किया।

सोनौली की कुसेरवा चौराहे पर युवाओं ने आतंकियों का पुतला फूंका और प्रदर्शन किया। इस मौके पर पप्पू खान, नौतनवा विधानसभा प्रभारी समाजवादी छात्रसभा नौतनवा रविन्द्र उर्फ राजा, गांधीनगर के सभासद गुफरान खान, अजय गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, पप्पू श्रीवास्तव, पप्पू खान, असलम खान, शिवम सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित।
इसी क्रम में कपड़ा व्यवसाई कल्याण समिति ने शाम को भारत नेपाल सीमा पर प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाएं। इसके उपरांत व्यापारी नेताओं ने कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर व्यापारी नेता विजय रौनियार, अतुल जयसवाल, प्रताप मद्धेशिया, विक्की सिंह, रूपेश अग्रवाल, सहित आधा दर्जन व्यापारी उपस्थित रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे