Sunauli Border :46 लाख भारतीय, नेपाली मुद्रा के साथ दो गिरफ्तार,एक नौतनवा का
इंडो नेपाल न्यूज़ रुपन्देही भैरहवा/नेपाल – रुपन्देही के भैरहवा कस्बे में ४६ लाख रुपैयाँ से अधिक नगद बरामद किये जाने की खबर है। भैरहवामा सशस्त्र प्रहरी बल नेपाल गुल्म हेड क्वाटर राजस्व तथ भन्सार गस्ती सुरक्षा टोली ने जांच के दौरान ४६ लाख नेपाली तथा कुछ भारतीय मुद्रा बरामद किया है।
सशस्त्र पुलिस बल निरीक्षक सुरज रिजाल के कमाण्ड की टीम ने सिद्धार्थनगर नगरपालिका-१, डण्डा बेस के पास जाँचका क्रम मे एक भारतीय कार से उक्त मुद्रा बरामद हुआ है। उक्त आशय की जानकारी सशस्त्र प्रहरी उपरिक्षक गोबिन्द खाती ने देते हुए बताया है कि भारतीय सीमा के सोनौली बार्डर से नेपाल में प्रवेश किये युपी 56 टी 3071 नम्बरको टोयोटा कार भी जाँच के दौरान गुल्मी साविक रुपाकोट गाविस-5 निवासी ४५ वर्षीय चन्द्रकान्त पौडेल के पास से उक्त मुद्रा बरामद होने की खबर है । पकड़े गये लोगो से पूछ ताध किया जा रहा है।
श्री खाती के अनुसार वाहनो के जांच के क्रम में गाडी की डिक्की में एक झोला के अन्दर बिस्कुट के कार्टुनमा छिपाकर रखा गया था।
कार से पकड़े गये लोगो में चालक
सोमई धवलल उम्र 33 वर्ष निवासी नौतनवा कस्बा जनपद महराजगंज। जब की दुसरा 45 वर्षीय पौडेल भारत के काे मुम्बई में एक कंम्पनी में कार्यरत है।
पूरा मामला हुंडी कारोबार से जुड़ा बताया जा रहा है।