नेपाल: पोखरा में नशीले इंजेक्शनो की खेप के साथ तीन गिरफ्तार।
पोखरा में खफा रहे थे नशीला इंजेक्शन।
आई एन न्यूज पोखरा/नेपाल सूत्र
पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
बुधबार को मुखबिर की सूचना पर पोखरा पुलिस ने तीन लोगों को 360 पीस नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार युवकों में पोखरा 10, रामघाटका निवासी 32 वर्षीय विश्वास गुरुङ, रुपन्देही जिले का कोटहिमाई गाउँपालिका 2 का 24 वर्षीय विनय उर्फ चन्द्रकान्त थारु चौधरी तथा पोखरा 9 का निवासी शिव टोलका 25 वर्षीय आशिष श्रीपाली है।
बताया गया है कि पोखरा की वार्ड नंबर 10 बुध चौक के पास एक युवक नशे का कारोबार कर रहा था जो पुलिस के नजर में आ गया और उसे पकड़ कर पूछताछ किया तो दो अन्य गिरफ्तार कर लिया गया उनके पास 360 पीस नशीला इंजेक्शन बरामद किया गया। उक्त आशय की जानकारी पोखरा के जिला पुलिस कार्यालय के सूचना अधिकारी रवीन्द्रमान गुरुङ ने पत्रकारो को दी है।