दस रुपए में बिक जाते हो, शर्म नहीं आती, SSP गोरखपुर ने लगाई पुलिस कर्मियो को फटकार
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क / जिला कारागार से न्यायालय में पेशी पर लाए जाने वाले कैदियों को पान-मसाला, गुटखा और खाने-पीने का सामान मुहैया कराए जाने के साथ उनके परिजनों से मुलाकात करवाने पर गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा अपने मातहतों पर भड़क गए। उन्होंने मातहतों को चेतावनी देते हुए यह तक कह दिया कि 10 रुपए के लिए तुम लोग बिक जाते हो और शर्म भी नहीं आती है तुम लोगों को। एसएसपी रामलाल वर्मा को जेल से न्यायालय परिसर में पेशी पर आने वाले कैदियों को चंद रुपए लेकर खाने-पीने का सामान और रिश्तेदारों से मिलाए जाने की शिकायत मिल रही थी। जब वह डायल-100 कार का ट्रायल लेने के लिए निकले, तो खुद कार चलाते हुए दीवानी न्यायालय परिसर में बने लॉकअप पहुंच गए। उन्होंने कैदियों को जेल से न्यायालय में लाने वाले मातहत सिपाहियों और न्यायालय परिसर के लॉकप में ड्यूटी पर तैनात सिपाही को जमकर फटकार लगाई। इस दौरान उन्होंने मातहतों को फटकारते हुए कहा कि शर्म भी नहीं आती है। यह सब अपराधी हैं। ऐसे में तुम लोग जेल मैनुअल का उल्लंघन कर इन्हें रिश्तेदारों से मिलवाते हो और खाने-पीने का सामान मुहैया कराते हो। 10-10 रुपए के लिए बिक जाते हो तुम लोग। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा ने कहा कि काफी दिनों से इस तरह की शिकायतें मिल रहीं थीं। जांच में यह बातें सही पाई गई हैं। ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों को चेतावनी दी गई है यदि इसके बावजूद वह नहीं मानते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।