मुम्बई:शहीद जवानों को मुसलमानों ने दी श्रद्धांजली,किया दुआ
( रिजवान खान ) आई एन न्यूज मुंबई डेस्क : कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को पूरे देश में श्रद्धांजली दी जा रही है । लोग पाकिस्तान के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं । इसी क्रम में मुस्लिम समाज द्वारा बृहस्पतिवार की शाम को पुलवामा में शहीद हुए जवानों के लिए मुंबई के नागपाड़ा मदनपुरा में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया । जिसमें लोगों ने गुलाब के फूल अर्पित करके और मोमबत्ती जलाकर तथा दुआ करके शहीदों को श्रद्धांजली दी । वहाँ पर उर्दू में लिखे हुए होर्डिंग भी लगाये गये थे । जिसपर शहीदों को श्रद्धांजली व देश में अमन के लिए दुआ किया गया था । इस तरह का कायराना हमला करके आतंकियो ने अपनी कायरता का परिचय दे दिया है । जिसका हर भारतवासी पुरजोर विरोध कर रहा है ।