नेपाल मे प्रदेश बटवारे का मामला—-
पुलिस और प्रर्दशनकारियो मे भीड़न्त अनिशचित काल के लिए सुवह सात बजे से शाम 4 बजे तक आवागमन रहेगा बन्द —
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क / महराजगंज
पडोसी राष्ट्र नेपाल मे प्रदेश बटवारे के लिए पाँच नम्बर प्रदेश से पहाडी क्षेत्र को हटाने को लेकर सरकार का विरोध आज पांचवे दिन भी जारी रहा।
रविवार की सुवह नेकपा ऐमाले और नेकपा माले समेत तीन और दलो के कार्यकर्ता बुटवल बाजारो मे भ्रमण कर दुकाने बन्द कराया और कस्वे मे जगह जगह टायर जला कर प्रर्दशन किया । बुटवल के राजमार्ग चौराहे पर सड़क जाम कर यातायात ठप कर दिया । इसी बीच पलिस की सुरक्षा मे पहुंचे भारतीय पर्यटको बसो को प्रर्दशनकारियो ने घेर लिया किन्तु पुलिस तीखे तेवर दिखाकर किसी तरध् बसो को वहा से निकाल पाये । बस को निकलो को लेकर प्रर्दशनकारियो और पुलिस मे झड़प होने की खबर है । आन्दोलनकारियो ने आज से भैरहवा और बुटवल बाजार को अनिशिचत काल के लिए बन्द की घोषणा किया है । साथ ही सुबह सात बजे से शाम 5बने तक याता यात ठप रखने की घोषणा किया है ।
पाच नम्बर के प्रदेश से पहाडी जिला गुल्मी पाल्पा अर्धाखाची प्यूठान को तराई मधेश से हटाने को गलत ठहराते हुए प्रमुख रूप से पाच राजनैतिक दलो के कार्यकर्ता विरोध कर कहे है ।
स्मरण रहे कि नेपाल सरकार द्वारा संविधान संसोधन परस्ताव लाने तथा उक्त जिले को मधेश से हटाने की पहल किये जाने से चार जिलो के राजनितिक पार्टी भडक गये है । उक्त पार्टी के कार्यकर्ता सड़को पर टायर जलाकर यातायात और दुकाने बन्द करा दिया है । लेकिन प्रसाशन के दबाव मे देर शाम से यातायात बहाल होने की. रवबर आ रही है । भैरहवा और बुटवल बाजार बन्द है । बुटवल कस्वे मे चक्का जाम का सीधा असर सोनौली बार्डर पर देखने को मिल रहा है । भैरहवा से बुटवल राजमार्ग पर यातायात बन्द होने से पर्यटको को काफी दिक्कतो का सामना करना पड रहा