नेपाल: भोजपूरी गायक खेसारी लाल यादव भैरहवां में महोत्सव कार्यक्रम में लिया भाग
ओमसतिया कला खेल कूद तथा कृर्षी प्रवर्धन महोत्सव में पहुचे खेसारी लाल यादव।
आई एन न्यूज़ /नेपाल/धकधई
(संवादाता: महेश गुप्ता )
नेपाल के ओमसतिया कला संस्कृती ,खेलकुद तथा कृषी प्रवर्धन महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव।
बता दे कि रुपन्देही जिले के धकधई के श्री रामजानकी मन्दिर सभाहाल के ब्यस्थापन समिति एवम परिवार वडा नंबर 6 नैरनापुर द्धारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव कुमार धवल ने किया ।
भारत के भोजपूरी गायक सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ने कहा की भगवान् गौतम बुद्ध की पवित्र भूमि में आने की हमें बहुत खुसी है।उन्होंने धरती माँ को चूम कर 47 शहीद जवानो के लिए 2 मिनट मौन रखकर कार्यक्रम शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम में आये हुए सभी दर्शको को आई लव यू कह कर सम्मान किया ।
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि हीरा केवट (राहुल), देव दह नगरपालिका मेयर हीरा बहादुर केसी ,महोत्सव समरक्षक, देवेन्द्र पाण्डेय सागर ,वार्ड अध्यक्ष सदस्य लगायत 15 हजार से अधिक दर्शक उपस्थित रहे ।