भैरहवां – काठमान्डू रुट की समस्त उडाने निरस्त
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क /महराजगंज
रविवार को एका एक मौसम खराब होने के कारण भैरहवा काठमान्डू की समस्त जहाज निरस्त कर दिये गये जिसके कारण काठमान्डू से एक भी जहाज यात्रियो को लेकर भैरहवा के गौतम बुध एयरपोर्ट पर लैन्ड नही किया । भैरहवा से प्रतिदिन पाच उडाने होती है । किन्तु कोहरा पड़ने के कारण सभी फ्लाइट निरस्त हो गयी ।
उक्त आशय की जानकारी पर्यटन विभाग के एक अधिकारी ने दी है ।