आईजी गोरखपुर ने किया सोनौली बार्डर का निरीक्षण, दिए चौकसी का निर्देश
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली: भारत नेपाल सीमा सोनौली सरहद का आईजी गोरखपुर जय नारायण सिह ने निरीक्षण कर जाना सीमा का हाल दिए चौकसी बरतने के आवश्यक निर्देश।
सोमवार की शाम नौतनवा स्थित एसएसबी की तरफ से आयोजित क्रॉस बॉर्डर मीटिंग के उपरांत सोनौली पहुचे आईजी गोरखपुर ने नेपाल के उच्चाधिकारियों के साथ बातचीत कर सीमा की समस्या एवं गतिविधियों की जानकारी लिया साथ एसएसबी चेकपोस्ट और कस्टम चेकपोस्ट का निरीक्षण कर स्थानीय अधिकारियों से जाम की समस्या और संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि सीमा पर जाम की समस्या की शिकायत बार बार मिलने पर कस्टम के अधिकारियों से मिलकर इसे दूर करने के निर्देश दिए गए है साथ ही तस्करी आतंकी गतिविधियो पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए है।
इस मौके पर एसपी महराजगंज रोहित सिह सजवान, कस्टम इंस्पेक्टर सुनील कुमार यादव, सीओ नौतनवा राजू कुमार, प्रभारी कोतवाल रविन्द्र सिह ,चौकी प्रभारी विनोद कुमार राय ,एसएसबी इंस्पेक्टर रतन सिह अहीर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।