एयर स्ट्राइक के बाद सोनौली व्यापारियों ने आतिशबाजी कर बाटी मिठाई
इंडो नेपाल न्यूज सोनौली ब्यूरो :: पुलवामा के हमले के 13 दिन बाद भारत ने आतंक के खिलाफ वायु सेना द्वारा की गई ऐतिहासिक एयर स्ट्राइक के बाद आज उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नेतृत्व में सभी व्यापारियों ने मिठाई एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर करते हुए घंटों आतिशबाजी कर सेना की इस बडी कार्रवाई पर गर्व जताया. व्यापारियों ने भारत माता के जयकारो के साथ सेना के साहस और कारवाई को ऐतिहासिक और सर्वश्रेष्ठ बताया. एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय सेना के पक्ष में जमकर नारेबाजी की और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सुधीर त्रिपाठी चेयरमैन प्रतिनिधि सोनौली ने भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एयर स्ट्राइक किए जाने पर बधाई दी.
इस मौके पर बब्लू सिह,प्रताप मद्देशिया, राजेश अग्रवाल,रूपेश अग्रवाल,अमित गुप्ता,प्रेम जायसवाल,अनुराग मणि त्रिपाठी, धर्मेन्द्र जायसवाल,सरदार विक्की सिंह,मुकेश जायसवाल,शुभम जायसवाल मौजूद रहे ।