जम्मू-कश्मीर- पाकिस्तान के किया सीजफायर उल्लंघन, भारतीय सेना का मुंहतोड़ जवाब

जम्मू-कश्मीर- पाकिस्तान के किया सीजफायर उल्लंघन, भारतीय सेना का मुंहतोड़ जवाब

आई एन न्यूज नेशनल डेस्कः भारतीय वायुसेना द्वारा जैश के ठिकानों पर हवाईहमले के बाद पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को जम्मू, राजौरी और पूंछ जिलों में 55 अग्रिम इलाकों में मोर्टार से भारी गोलाबारी की। सैन्य सूत्रों ने यह जानकारी दी। 

सेना के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पाकिस्तानी सेना आज शाम साढ़े पांच बजे से 120 मिमी मोर्टार से नागरिक इलाकों और अग्रिम चौकियों पर भारी गोलाबारी की। अधिकारी ने कहा कि पाक ने छोटे, स्वचालित और भारी हथियारों से कृष्णा घाटी, बालाकोटे, खड़ी करमारा, मनकोटे, तारकुंडी (पूंछ जिलों), कलाल, बाबा खोड़ी, कलसियान, लाम और झांगर (राजौरी) और पल्लनवाला तथा लालेअली (जम्मू) में गोलाबारी की। 

जम्मू-कश्मीर- पाकिस्तान के किया सीजफायर उल्लंघन, भारतीय सेना का मुंहतोड़ जवाब

अधिकारी ने बताया कि संघर्षविराम उल्लंघन में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि भारतीय जवान पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब’’ दे रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार को संघर्षविराम के एक दर्जन से ज्यादा मामले सामने आए। यह लगातार चौथा दिन है जब पाकिस्तान की तरफ से भारतीय चौकियों पर गोलाबारी की गई। 

जम्मू-कश्मीर- पाकिस्तान के किया सीजफायर उल्लंघन, भारतीय सेना का मुंहतोड़ जवाब

अधिकारी ने कहा कि इससे पहले दिन में पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा से लगे नौशेरा सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। इन इलाके में रहने वाले लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है। खबरों में कहा गया कि सीमावर्ती इलाकों में अफरा-तफरी मच गई और कुछ स्थानीय लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर चले गए। बीते बुधवार से पाकिस्तान ने शुक्रवार को छोड़कर सभी दिन संघर्षविराम का उल्लंघन किया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे