भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट खुफिया तंत्रो ने डेरा डाला
आई एन न्यूज सोनौली बॉर्डर: भारत-पाकिस्तान बार्डर पर चल रहे विवाद के मद्देनजर सोनौली बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट है। नेपाल से भारत में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की गहन जांच किया जा रहा है।
बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच बिगड़े माहौल को देखते हुए नेपाल से भारत में आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों पर सुरक्षा एजेंसियां समेत सभी जांच एजेंसियां कड़ी नजर रख रहे हैं। बॉर्डर पर एसएसबी सघन जांच अभियान चला रखी है। पुलिस की गश्त तेज है । पगडंडी मार्गो पर यशस्वी और पुलिस की कड़ी नजर है
इस संबंध में एसएसबी के सोनौली गेट के प्रभारी निरीक्षक रामरतन अहिर से बातचीत पर उन्होंने कहा कि सीमा पर चौकसी बरती जा रही है जो रूटीन है।