सोनौली मे दुकानो पर प्रशासन ने चलवाए बुलडोजर विधुत रहित पोल के गिरने से मचा अफरा तफरी
सोनौली मे दुकानो पर प्रशासन ने चलवाए बुलडोजर
राष्ट्रीय राजमार्ग पर घंटो रहा आवागमन ठप
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क / महाराजगंज
भारत नेपाल के सोनौली कस्बे में चल रहे सड़क चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन ने आज अपना हनक दिखाते हुए अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलवा कर ध्वस्त करा दिया ध्वस्तीकरण के दौरान अफरा-तफरी मच गया और राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ देर के लिए आवागमन ठप हो गया ।
सोमवार को एसडीएम नौतनवा आलोक कुमार भारी पुलिस बल के साथ सोनौली कस्बे में पहुंचे और नाली निर्माण में अवरोध उत्पन्न कर रहे दो दुकान मकान पर बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण हटवा दिया ।
स्मरण रहे कि पिद्दले हप्ते एसडीएम नौतनवा से सोनौली के लोगों ने शिकायत दर्ज कराया था कि कुछ लोग आज भी अतिक्रमण किए बैठे हैं । जिसको उन्होंने मौके पर आकर देखा और व्यापारियों को तीन दिन का समय देते हुए अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था । मकान धवस्ती करण के दौरान बिजली का तार टूट कर गिरने से कस्वे में अफरा-तफरी मच गया राष्ट्रीय राजमार्ग पर आधे घंटे तक आवागमन ठप रहा ।
इस मौके पर एसडीएम तथा सीओ नौतनवा सहित भारी संख्या में पुलिस पर मौजूद रहा ।( यूपी० )