बहराइच में बदमाशों की फायरिंग से भाजपा नेता घायल, पीठ में लगी गोली
आई एन न्यूज ब्यूरो लखनऊ:उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के श्रावस्ती लोकसभा सीट प्रभारी राम सुंदर चौधरी को पीठ पर गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्हें जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ। गौरव ग्रोवर ने यहां बताया कि श्री चौधरी अपने वाहन से श्रावस्ती जा रहे थे।
बहराइच-बलरामपुर मार्ग पर सपना फ्लोर मिल के पास पानी पीने के लिये उन्होंने वाहन को रोका। इसी दौरान एक दूसरे वाहन पर सवार बदमाश आये और श्री चौधरी पर ताबड़तोड़ गोली चला दी। उन्होंने बताया कि भाजपा नेता की पीठ में गोली लगी और उसी हालत में वह भागे। इस दौरान स्थानीय लोग फायरिंग की आवाज सुनकर इकट्ठा होने लगे तो बदमाश मौके से फरार हो गये। पुलिस अधीक्षक के अनुसार बदमाशों की तलाश की जा रही है।