आपका नया दाम्पत्य जीवन हमेशा फूलों की तरह महकता व तारो की तरह चमकता रहे-सुधीर त्रिपाठी

आपका नया दाम्पत्य जीवन हमेशा फूलों की तरह महकता व तारो की तरह चमकता रहे-सुधीर त्रिपाठी

इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली::शिव सेवा समिति लक्ष्मीपुर के वैनर तले आज पाँच निर्धन कन्याओ का शुभ सामूहिक विवाह कार्यक्रम लक्ष्मीपुर बाजार स्थित प्राचीन शिव मन्दिर पर संम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि न.पा.प. नौतनवां के अध्यक्ष गुडडू खान व न.प.अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी व युवा नेता बन्टी पाण्डेय शामिल हुए।कार्यक्रम के आयोजक व शिव सेवा समिति के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय उर्फ गुड्डू बाबा ने सभी अतिथियों का वैज लगाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया,तत्त्पश्चात सामूहिक विवाह कार्यक्रम संम्पन्न हुआ उपस्थित सभी अतिथियों ने नव विवाहित जोड़ो को उनके सुखी वैबाहिक जीवन हेतू शुभ आशिर्वाद दिया।

कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ नेता चन्द्र प्रकाश मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर गुड्डू खान  ने आशिर्वचन देते हुए कहा कि “आज आप सभी अपना एक नया दाम्पत्य जीवन आरम्भ करने जा रहे है हमारी परमपिता परमेश्वर से यही विनती है कि आपका जीवन हमेशा फूलों की तरह महकता व तारो की तरह चमकता रहे,

वही  त्रिपाठी ने कहा कि “आज हम शिव सेवा समिति के सभी पदाधिकारियों को बधाई देते है कि उनके द्वारा किया गया यह नेक कार्य समाज को एक नई दिशा व दशा देगा,
वही युवा नेता ने सभी नवदम्पति को शुभ आशिर्वाद दिया,
 इस मांगलिक अवसर पर समीर त्रिपाठी,राजन पाण्डेय, गणेश गुप्ता,विजय मद्देशिया,समीर पाण्डेय, गोलू अग्रहरि वीरेन्द्र अग्रहरि,मनोज कन्नौजिया,दिनेश जायसवाल,सन्नी शुक्ला संदीप अग्रहरि आदि लोग उपस्थित रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे