जम्मू कश्मीर:जम्मू में बस स्टैंड पर ग्रेनेड विस्फोट में 18 घायल, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा
जम्मू कश्मीर से एक बुरी खबर सामने आ रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक जम्मू में बस स्टैंड के पास धमाका हुआ है। साथ ही, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जम्मू के आईजी एम.के. सिन्हा ने कहा कि बस स्टैंड पर ग्रेनेड धमाका हुआ है। इसमें करीब 18 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस ग्रेनेड विस्फोट में हुए घायल लोगों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जा रहा है। यह धमाका दोपहर में हुआ है। पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर शुरुआती जांच शुरु कर दी है। साथ ही, विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार है।
गौरतलब है कि इससे पहले दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिल को निशाना बनाकर आत्मघाती हमला किया गया था। विस्फोटक से भरी गाड़ी के सीआरपीएफ बस में टक्कर मारने के चलते अर्धसैनिक बलों के 40 जवान शहीद हो गए। इसे पिछले कई दशकों में बड़ा आतंकी हमला माना गया। इस हमले कि जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।