सोनौली में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट को लेकर किसानों का हंगामा, लौटे अधिकारी

सोनौली में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट को लेकर किसानों का हंगामा, लौटे अधिकारी

सोनौली में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट को लेकर किसानों का हंगामा, लौटे अधिकारी।
किसानों को मुआवजा कम मिला तो करेंगे आंदोलन: सुधीर त्रिपाठी
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के लिए गुरुवार की दोपहर को भूमि अधिग्रहण की जानकारी लेने केन्द्र से सोनौली पहुंचे लैंड अधिग्रहण अधिकारीयो की टीम का नेतृत्व कर सक्रेटरी मनोज कुमार ने एक होटल मे किसानों से बातचीत किया किन्तु मुआवजे को लेकर मामला बिगड़ गया। जिससे किसान आक्रोशित हो गए और शोर शराबा करते हुए मीटिंग हॉल से बाहर निकल गए और प्रदर्शन किया। किसानो के आक्रोश को देखते हुए अधिकारी भी वापस लौट गए।
किसानो ने कहा कि इतने कम रेट पर किसी कीमत पर हम अपनी भूमि नहीं देगें। किसानों का एक जत्था सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि से मिला जिस पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि पिछली बार किसानों के साथ हुए बैठक में जो निर्णय लिया गया था उससे कम रेट पर हम अपनी भूमि किसी कीमत पर नहीं देंगे जरूरत पड़ी तो किसानो के साथ संघर्ष भी करेंगे।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि भूमि अधिग्रहण टीम को एक मांग पत्र सौपा गया है। जिसमे
3 करोड़ 50 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से सरकार मुआवजा दे तभी हम अपनो भूमि देगे।
इस संबंध में भूमि अधिग्रहण अधिकारी मनोज कुमार से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि किसानों की मांग से जिलाधिकारी समेत केन्द्रीय उच्चाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित किया जाएगा।
किसानों में मुख्य रूप से पप्पू सिंह, मेहर अली, टेक बहादुर, मोहम्मद रजा, हसन रजा, जिद्दी रहमत, संदीप सिंह, खुशबू निशा, इंसाफ अली, रामचंद्र सिंह, रामप्रीत, अनूप कुमार सिंह, विनोद जयसवाल, अमित कुमार सिंह, पशुराम सिंह, यूनुस अंसारी, छेदी सहित कई दर्जन किसान उपस्थित थे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे