नौतनवा: पालिका कर्मचारियो का हुआ गठन,जितेन्द्र कुमार अध्यक्ष रमाशंकर सिंह उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश कोषाध्यक्ष
नौतनवा: पालिका कर्मचारियो का हुआ गठन,जितेन्द्र कुमार अध्यक्ष रमाशंकर सिंह उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश कोषाध्यक्ष
विनोद कुमार महामंत्री बने।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले आज नगर पालिका परिषद नौतनवां के जलकल परिषर में एक कार्यक्रम का आयोजन कर संगठन के विस्तार पर गहनता से विचार कर संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष एन0 आर0 बाल्मीकि की अध्यक्षता मे नौतनवां शाखा का नवगठन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुड्डू खान अध्यक्ष न0पा0प0 नौतनवां व विशिष्ट अतिथि नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र कुमार राव रहे।
इस अवसर पर मुख्यअतिथि ने कहा कि “हमारे रहते किसी भी कर्मचारी का अहित नही होने वाला बल्कि हमारे लायक जो भी कार्य आपके हित में होगा वो सब कार्य मेरे द्वारा किया जाएगा, श्री बाल्मीकि ने कहा कि “हमारा संगठन काफी पुराना और मजबूत संगठन है हमने मुख्यमंत्री जी के सामने कर्मचारियों की कई मांगे रखी है। जिसमे उनके द्वारा सकारात्मक पहल किया गया है। अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र कुमार राव ने बताया कि “हमारी तरफ से कर्मचारियों की सभी जायज मांगो को हर सम्भव पूरा किया जाएगा।
इस मौके पर संगठन के गठन का विवरण निम्नवत है –
संगठन का अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार को बनाया गया और उपाध्यक्ष रमाशंकर सिंह प्रधान लिपिक जब कि कोषाध्यक्ष सत्यप्रकाश को बनाया गया और महामंत्री विनोद कुमार संयोजक सफीक अहमद को बनाया गया है । इसके अलावा मंत्री कोष निरीक्षक, सूचना व प्रसारण मंत्री व 33 सक्रिय सदस्यों का नाम भी इस संगठन में शामिल किया गया। संगठन के जिलाध्यक्ष राजेश ब्वाएड व जिला उपाध्यक्ष गोविन्द प्रसाद को बनाया गया।
इस मौके पर संतोष श्रीवा0,रमेश कुमार, सिंह, गोविन्द प्रसाद,अजमल अन्सारी,महताब,आशीष चौधरी,ईश्वर जाय0, दिलीप कुमार,सुरेश कुमार, राममिलन, ग्यासुदीन, अशोक कुमार,सोहन कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।